Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान बोर्ड : रिजल्ट से असंतुष्ट 10वीं के 53 व 12वीं के 40 स्टूडेंट्स ने सैद्धान्तिक परीक्षा देने के लिये किया आवेदन, परीक्षा 12 से

राजस्थान बोर्ड : रिजल्ट से असंतुष्ट 10वीं के 53 व 12वीं के 40 स्टूडेंट्स ने सैद्धान्तिक परीक्षा देने के लिये किया आवेदन, परीक्षा 12 से


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा, 2021 के पंजीकृत नियमित परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर लिखित सैद्धान्तिक परीक्षा देने का अवसर देने के संबंध में संस्था प्रधानों के माध्यम से 04 अगस्त, 2021 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये थे। 

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी. पी. जारोली ने बताया कि सैकण्डरी परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 481 नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम गत सप्ताह घोषित किया गया था जिनमें से अपने परिणाम से असंतुष्ट 53 परीक्षार्थियों ने लिखित सैद्धान्तिक परीक्षा देने का आवेदन किया है। सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के लिये 8 लाख 59 हजार 994 नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें से अपने परिणाम से असंतुष्ट मात्र 40 परीक्षार्थियों ने सैद्धान्तिक परीक्षा देने के लिये आवेदन किया है। इन परीक्षार्थियों की परीक्षा 12 अगस्त से 25 अगस्त के मध्य आयोजित की जायेगी। इन परीक्षार्थियों का बोर्ड द्वारा पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ