Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 10वीं व 12वीं समकक्ष मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 10वीं व 12वीं समकक्ष मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए वर्ष 2021 की सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी समकक्ष मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम बुधवार का जारी कर दिया। सैकण्डरी परीक्षायें 12 अगस्त गुरूवार से प्रारम्भ होगी और 20 अगस्त शुक्रवार को समाप्त होंगी। सीनियर सैकण्डरी परीक्षायें 12 अगस्त से प्रारम्भ होगी और 25 अगस्त को समाप्त होंगी। सैकण्डरी परीक्षायें केवल एक पारी में सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी। सीनियर सैकण्डरी परीक्षायें दो पारियों में सुबह 8.30 से 11.45 तक अपराह्न 01.45 से शाम 5.00 बजे तक के सत्र में होंगी। 

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि सैकण्डरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरूवार 12 अगस्त को व्यावसायिक ट्रेड विषयों एवं प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी। शुक्रवार 13 अगस्त को अंग्रेजी, शनिवार 14 अगस्त हिन्दी, सोमवार 16 अगस्त गणित, मंगलवार 17 अगस्त सामाजिक विज्ञान, बुधवार 18 अगस्त तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र) और शुक्रवार 20 अगस्त को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरूवार 12 अगस्त को प्रातःकालीन सत्र में अनिवार्य अंग्रेजी, अपराह्न चित्रकला, शुक्रवार 13 अगस्त प्रातःकालीन सत्र में दर्शनशास्त्र अपराह्न हिन्दी अनिवार्य, शनिवार 14 अगस्त को प्रातःकालीन सत्र में कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत, सामान्य विज्ञान, अपराह्न राजनीति विज्ञान, भू-विज्ञान और कृषि विज्ञान, सोमवार 16 अगस्त को प्रातःकालीन सत्र में मनोविज्ञान, टंकणलिपि (अंग्रेजी), अपराह्न इतिहास, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार मंगलवार 17 अगस्त व्यावसायिक विषयों की परीक्षा एवं वरिष्ठ उपाध्यय विषयों की परीक्षा होगी। इसी दिन अपराह्न सत्र में भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, बुधवार 18 अगस्त प्रातःकालीन सत्र में अंग्रेजी साहित्य, टंकणलिपि (हिन्दी) अपराह्न गणित, शुक्रवार 20 अगस्त सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग अपराह्न समाज शास्त्र, व्यवसाय अघ्ययन, शनिवार 21 अगस्त प्रातःकालीन सत्र में अर्थशास्त्र, शीघ्रलिपि हिन्दी/अंग्रेजी कृषि जीव विज्ञान और जीव विज्ञान अपराह्न सत्र में हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा सोमवार 23 अगस्त प्रातःकालीन सत्र में संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाड्मयः अपराह्न लोक प्रशासन, मंगलवार 24 अ्रगस्त प्रातःकालीन सत्र में गृहविज्ञान अपराह्न पर्यावरण विज्ञान, बुधवार 25 अगस्त प्रातःकालीन सत्र में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी।   

जिन नियमित परीक्षार्थियों ने परीक्षा परिणाम से असन्तुष्ट होने पर अपने विद्यालय के माध्यम से लिखित में सैद्धांतिक परीक्षा के लिए गुरूवार 4 अगस्त तक आवेदन किया है वे भी उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उनका पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम स्वतः निरस्त हो जायेगा। बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ