Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर-जयपुर-अजमेर डेमू और अजमेर-मारवाड़-अजमेर पैसेंजर के लिए एमएसटी और क्यूएसटी टिकट किए जाएंगे जारी

अजमेर-जयपुर-अजमेर डेमू और अजमेर-मारवाड़-अजमेर पैसेंजर के लिए एमएसटी और क्यूएसटी टिकट किए जाएंगे जारी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अजमेर मंडल से संबंधित दो ट्रेनों गाड़ी संख्या  09605/09606 अजमेर- जयपुर- अजमेर के बीच संचालित डेमू ट्रेन तथा गाड़ी संख्या 09615/09616 अजमेर -मारवाड़ जंक्शन -अजमेर पैसेंजर ट्रेन हेतु एमएसटी( मंथली सीजन टिकट) तथा क्यूएसटी (क्वार्टरली सीजन टिकट) जारी करने का निर्णय लिया है 

अजमेर मंडल में केवल दो ट्रेन  अजमेर- जयपुर- अजमेर डेमू ट्रेन तथा अजमेर -मारवाड़ जंक्शन -अजमेर पैसेंजर ट्रेन हेतु ही एमएसटी तथा क्यूएसटी सीजन टिकट जारी किया जाएगा।  कोई यात्री जो इन ट्रेनों के अतिरिक्त अन्य किसी ट्रेन में  एमएसटी या क्यू एस टी के साथ यात्रा करेगा  उन्हें बिना टिकट के यात्री के रूप में माना जाएगा और मौजूदा नियम के अनुसार चार्ज किया जाएगा। यह निर्णय  तत्काल प्रभाव से तब तक के लिए  प्रभावी किया गया है और जब तक इस संबंध में अगले निर्देश जारी नहीं हो जाते तब तक जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ