अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य एवं जबलपुर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित रहेगीः-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 09032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा जो 27 अगस्त को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार-साबरमती-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 09608, मदार-कोलकाता स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 30 अगस्त व 6 सितंबर को मदार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवाड़ा-मानिकपुर जं.-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद जं. होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 09607, कोलकाता-मदार स्पेशल रेलसेवा जो 2 सितंबर को कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर जं.-कटनी मुरवाड़ा होकर संचालित होगी।
0 टिप्पणियाँ