Ticker

6/recent/ticker-posts

दृष्टि जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN) । 
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के विद्यार्थियों को लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा दृष्टि जागरूकता एवं आंखों की देखभाल के बारे में ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रान्त के संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि प्रान्तपाल द्वारा सेवा सप्ताह के तहत दृष्टि जागरूकता के लिए किए जा रहे सेवा कार्य से आंखों की देखभाल, रोगों की रोकथाम व बचाव की जानकारी से दृष्टि जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा ।  कार्यक्रम संयोजक लायन सीमा पाठक ने बताया कि सेमिनार में विद्यालय के छात्र छात्राओं को वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक द्वारा आंखों की बीमारियों एवम सावधानियों पर विस्तार से बताया गया । इस अवसर पर नेत्रदान अभियान के तहत करुणा सैनी, जीतेंद्र ,संजीव चौहान , नेहा जांगिड़ ने  आंखों के दान के लिए फॉर्म्स भरे और शपथ ली । साथ ही अन्य को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ