Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना गाइडलाइन का पुलिस कराएगी सख्ती से पालना - पुलिस अधीक्षक शर्मा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पुलिस  सख्ती से पालन कराएगी ।

पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा शनिवार को जवाहर फाउंडेशन द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कोविड-19 संक्रमण लॉकडाउन में जान हथेली पर रख कर कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं का वी सेल्यूट कोरोना वारियर्स  कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बताई जा रही है यह पुलिस विभाग के लिए चुनौती है। पुलिस विभाग सतर्क संवेदनशील एवं सख्त है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग करना चाहिए एवं राजस्थान एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस की  पालन करना चाहिए।


जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं पुलिस विभाग द्वारा किए गए सराहनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक  जगदीश शर्मा ने जवाहर फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। जवाहर फाउंडेशन के सह प्रभारी शिव कुमार बंसल ने पुलिस वालों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि"परिस्थितियों के अंधेरे में   आशा का दीप जलाते हैं जो नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें वह पुलिस वाले कहलाते हैं"।


जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में अधीक्षक जगदीश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी, सुनील कुमार नेवतिया, उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका रघुवंशी, मुकेश सोनी, पार्थ शर्मा, थाना अधिकारी दलवीर सिंह, दिनेश कुमावत, शमशीर खान, डॉ रविश सांवरिया, अरविंद चारण, विद्या देवी, सुनीता गुर्जर, नीतू राठौड़, अशोक विश्नोई का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जवाहर फाउंडेशन की ओर से सभी पुलिस अधिकारियों को कोरोना सेफ्टी किट दिया गया जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर मास्क सैनिटाइजर दिए गए। 

इस अवसर पर डॉ संजय पुरोहित, महेश चौहान, अशोक बिंदल, मंजू बलाई, आनंद बढ़ाना, मनीष शर्मा, सुशीला गहलोत, कल्याण सिंह रावत, जयसिंह ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ