Ticker

6/recent/ticker-posts

फिजियोथेरेपी सेंटर बुधवार से पुनः प्रारम्भ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर चैरिटेबल ट्रस्ट का स्थाई प्रोजेक्ट फिजियोथेरेपी पिछले कई वर्षों से वैशालीनगर, मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में 365 दिन संचालित किया जाता रहा है।  ट्रस्ट के चेयरमैन लायन संजय शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में लॉक डाउन व राज्य सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना के कारण इस प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए विराम दिया गया था। अब अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए चैरिटेबल ट्रस्ट का यह स्थाई फिजियोथेरेपी प्रोजेक्ट बुधवार से सुबह 8:30 से 11 तक पुनः आरम्भ किया जा रहा है। 

डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के स्थाई प्रोजेक्ट के तहत इस शिविर में शरीर की हर तरह की गंभीर से गंभीर बीमारी का ईलाज फिजियोथेरेपी के माध्यम से किया जाता है। ट्रस्ट के सचिव लायन आर पी शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट डॉ युवराज सिंह , डॉ डिम्पल डांगी एवम सहायक की सेवा उपलब्ध होगी । इस सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आने वाले लाभार्थियों से निवेदन किया है कि कोरोना गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करें एवम मास्क अवश्य लगाकर आएं । ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष लायन जी डी वरिन्दानी ने आमजन से अपील की है कि शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ