Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू प्रैस क्लब में पारीक-माथुर ने किया ध्वजारोहण, गूंजे देशभक्ति के तराने

अजयमेरू प्रैस क्लब में पारीक-माथुर ने किया ध्वजारोहण, गूंजे देशभक्ति के तराने


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरू प्रैस क्लब में रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत तराने गूंजे। क्लब परिसर में वरिष्ठ सदस्य और सचिव राजकुमार पारीक और वरिष्ठ सदस्य मधुप माथुर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

सुबह 9:30 बजे क्लब सदस्यों ने ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद सभी सदस्यों को मिष्ठान वितरित किया गया। इसके बाद देश भक्ति के गीतों का कार्यक्रम हुआ जिसमें सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर माहौल में वीर रस भर दिया।


अकलेश जैन ने " है प्रीत जहां की रीत सदा ", फरहाद सागर ने " होठों पे सच्चाई रहती है ", रजनीश रोहिल्ला और उनके पुत्र मानस ने " संदेसे आते हैं ", क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने " आ चल के तुझे मैं लेके चलूं "  हेमंत शर्मा ने " अपनी आजादी को हम हर्गिज मिटा सकते नहीं ", प्रदीप गुप्ता ने " मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन ", डॉ. अतुल दुबे ने " ए मेरे प्यारे वतन ए मेरे बिछुड़े चमन ", प्रताप सिंह सनकत ने " वतन पे जो फिदा होगा ", विजय कुमार हंसराजानी ने " छोड़ो कल की बातें ", राजकुमार पारीक ने " मेरा जूता है जापानी ", अब्दुल सलाम कुरैशी ने "कर चले हम फिदा जानो तन ", शरद शर्मा ने " इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चल के" गीत सुनाए। मुकेश परिहार ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाई। क्लब सदस्यों की धर्मपत्नियों के हम सफर ग्रुप की आभा शुक्ला ने भी अपने पिता जी स्वतंत्रता सैनानी भारतेन्द्रनाथ की ओजस्वी कविता सुनाकर माहौल को राष्ट्रभक्ति मय कर दिया।


इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि आज के दिन देश के हर व्यक्ति के सीने में देशभक्ति हिलोरें लेती है। अंत में महासचिव राजेंद्र गुंजल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक रजनीश रोहिल्ला ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ