जोधपुर (AJMER MUSKAN)। प्रेम प्रकाश आश्रम कानपुर के संत भोलाराम महाराज दो दिवसीय यात्रा के दौरान जोधपुर पधारने पर प्रेम प्रकाश मंडल जोधपुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मंदिर सेवादारी लक्ष्मण खेमानी ने बताया शनिवार को अलग-अलग जगहों पर सुबह व शाम के सत्र में सत्संग आयोजन किया गया। दूसरे दिन रविवार को सुबह 6:00 बजे अशोक उद्यान में सत्संग एवं योग शिविर लगाया गया। जिसमें आए हुए सभी धर्म प्रेमियों को योग कराया गया व योग से क्या लाभ है तथा हमारे शरीर को योग द्वारा कैसे स्वस्थ रख सकते हैं यह बताया गया। उसके बाद सुबह 10 बजे बागर चौक स्थित अंबूराम दरबार में सत्संग का आयोजन किया गया । इस 2 दिन के प्रोग्राम में प्रेम प्रकाश मंडली का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ