अजमेर (AJMER MUSKAN)। अग्रवाल महिला समिति अजमेर द्वारा अगस्त माह की मीटिंग का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। समिति की सचिव पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि इस माह की बैठक स्वतंत्रता दिवस और तीज पर्व की थीम पर रखी गई जहां समिति की महिलाओं ने तीन रंगों की ड्रेस पहन कर मीटिंग में भाग लिया। साथ ही महिलाओं ने तिरंगे के साथ अपनी फोटो पोस्ट की और उनके लिए हाउजी सहित विभिन्न खेल खिलाए गए।
समिति के अध्यक्ष अनीता गोयल ने बताया कि मीटिंग में गेम्स के विभिन्न राउंड खिलाए गए। जिसमें पहले राउंड में सरोज गोयल, द्वितीय राउंड में तरुणा अग्रवाल, तृतीय राउंड में कुमुद सिंगल, चौथे राउंड में कविता अग्रवाल, पांचवे में नीता गर्ग और छठे राउंड में किरण सिंघल विजेता रही।
0 टिप्पणियाँ