Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर पश्चिम रेलवे : कौशल विकास प्रशिक्षण से युवा सीखेंगे निःशुल्क हुनर


उत्तर पश्चिम रेलवे के यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा की जा रही पहल

जयपुर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। अब एक और खास पहल युवाओं के लिए की जा रही है। युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे कार्यशालाओं के प्रशिक्षण केन्द्रों में रेल कौशल विकास योजना (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) के तहत तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा एक अल्पकालीक (03 सप्ताह) का युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत चार ट्रेडों मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर व वेल्डर में वर्ष 2021-22 (प्रथम बैच) के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है। इस हेतु मेट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण, उम्र 18-35 वर्ष (31 अगस्त तक) के आवेदक आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर, बीकानेर एवं जोधपुर कार्यशाला के प्रशिक्षण केन्द्रों के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन उत्तर पश्चिम रेलवे की वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in  से भी प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पूर्ण रूप से भरकर 17.सितंबर 2021 तक कार्यशालाओं  पर स्वयं उपस्थित होकर यह डाक द्वारा जमा करवा सकते है। 

अधिक जानकारी के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in  का अवलोकन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ