Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर शौर्य की सदस्यों ने मनाया लहरिया उत्सव

लायंस क्लब अजमेर शौर्य की सदस्यों ने मनाया लहरिया उत्सव


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य की सदस्यों ने हरियाली अमावस्या पर लहरिया उत्सव मनाते हुए सावन पिकनिक का आनंद लिया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि फॉयसागर रोड स्थित समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने रंग बिरंगे परिधानों के साथ आकर्षक लहरिया पहन कर हिस्सा लिया । क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने सभी का स्वागत किया । क्लब सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ने क्लब गतिविधियों की जानकारी दी । 

कार्यक्रम संयोजक लायन मधु फतेहपुरिया ने बताया कि लायन पद्मा शर्मा ने सभी को विभिन्न गेम्स रोचक अंदाज़ में खिलाये । कार्यक्रम के दौरान सभी ने फिल्मी व मारवाड़ी गानों पर नृत्य कर अपनी अपनी प्रस्तुति दी ।  आखिर में सामूहिक नृत्य में सभी ने अपने कदम थिरकाये । इस अवसर पर लायन कीर्ति सोनी, लायन शैलेश बंसल, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन अंशु बंसल की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में लायन ममता विश्नोई, लायन सुशीला राठौड़, लायन जागृति, लायन अमिता शर्मा, लायन सुनीता चौहान, लायन सीमा शर्मा, लायन राजकुमारी पांडे, लायन सुनीता शर्मा , लायन नयना सिंह, लायन भावना अग्रवाल, लायन कला चौहान , लायन बीना तोतलानी, लायन सुमन भार्गव, लायन प्रिया बंसल सहित अन्य मौजूद थे । अंत मे लायन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ