अजमेर (AJMER MUSKAN)। पवित्र पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की रोकथाम के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने प्रयास तेज कर दिए हैं। प्राधिकरण समस्या के समाधान के लिए गुरूवार 26 अगस्त को पुष्कर के सरोवर होटल में बैठक आयोजित करेगा। इसमें आमजन को आमंत्रित किया गया है।
एडीए सचिव किशोर कुमार ने बताया कि पुष्कर सरोवर में बारिश के समय गंदे पानी की रोकथाम के लिए डीपीआर बनाने का कार्य प्रगतिरत है। समस्या के सुचारू समाधान के लिए गुरूवार 26 अगस्त को सरोवर होटल पुष्कर में दोपहर 3 बजे बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समस्या एवं सुझाव पर विचार विमर्श होगा। अजमेर विकास प्राधिकरण ने बैठक में आमजन को भी आमंत्रित किया है।
0 टिप्पणियाँ