Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रैस क्लब में "मीट दी प्रैस" आज

www.ajmermuskan.page www.ajmermuskan.page www.ajmermuskan.page www.ajmermuskan.page

एसपी जगदीश चंद्र शर्मा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
एसपी जगदीश चंद्र शर्मा आज 25 अगस्त को अजयमेरु प्रैस क्लब में आएंगे । वे यहां मीट दी प्रैस कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रैस क्लब कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीट दी प्रैस कार्यक्रम दोपहर 3 बजे शुरू होगा। क्लब सदस्यों, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं आदि से आग्रह किया गया है, कि वे समय से पूर्व पहुंचे ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से आयोजित हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ