अजमेर (AJMER MUSKAN) । प्रदेश विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा विजयवर्गीय समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मीरां बाई की जयंती मंगलवार को वैशालीनगर स्थित मित्रनगर में एस के विजयवर्गीय के निवास स्थान पर महिला मंडल की प्रदेशअध्यक्ष आभा गांधी के मुख्य आतिथ्य में श्रद्धापूर्वक मनाई गई ।
कार्यक्रम संयोजक संध्या विजय ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने मीरां व कृष्णा के भजन गाये । सभी ने कृष्णा के भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य किया । प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने कहा कि मीरां बाई कृष्ण के प्रति ऐसी आस्था थी कि जहर का प्याला भी हंसते हंसते पी लिया लेकिन भक्ति नही छोड़ी । हर समय कृष्ण की भक्ति करने से ही उन्हें अंत समय कृष्ण की मूर्ति में समाहित होना सौभाग्य की बात है । इस अवसर पर पुष्पा विजय, नीता, निशा, नेहा, संध्या, अशोक, किशन, सुरेंद्र विजय, राजेन्द्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ