अजमेर (AJMER MUSKAN)। चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा शनिवार देर शाम अजमेर पहुंचे। उन्होंने यहां जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी ली।
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा रविवार को पटेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। चिकित्सा मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय प्रशासन और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, पार्षद हेमन्त शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रोटोकाल अधिकारी आलोक जैन, जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भी चिकित्सा मंत्री से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ