अजमेर (AJMER MUSKAN)। कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार सार्वजनिक झांकियां नहीं बनने पर समाजसेवी मनोज झामनानी की पहल पर तोपदड़ा निवासी लीना-कमलेश मोरदानी ने अपने डेढ़ वर्षीय सुपुत्र यक्ष मोरदानी को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कृष्णा बनाकर घर घर जाकर लोगो से अपील की अपने बच्चो को कृष्ण भगवान के वस्त्र धारण कराहे व पूजा अर्चना कर जन्माष्टमी मनाये।
0 टिप्पणियाँ