अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा को पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति दी है। शर्मा ने आज मुख्यालय में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
ब्यावर निवासी शर्मा इससे पूर्व सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर डिस्कॉम, सूचना केन्द्र अजमेर एवं निदेशालय में अपनी सेवायें दे चुके है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जारी आदेश में सूचना एवं जन सम्पर्क सेवा के सात अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है।
0 टिप्पणियाँ