Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब : शौर्य की तीन सदस्यों को मिला प्रान्त में प्रतिनिधित्व

लायंस क्लब : शौर्य की तीन सदस्यों को मिला प्रान्त में प्रतिनिधित्व


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के प्रांतीय शपथ ग्रहण समारोह आरोहण विजयनगर स्थित कोगटा प्लेस में सम्पन्न हुआ । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य की तीन सदस्यों लायन सीमा शर्मा, लायन ममता विश्नोई, लायन राजकुमारी पांडे को वर्ष 2020-21 में बेहतरीन कार्य प्रदर्शन को देखते हुए प्रान्त में प्रतिनिधित्व देते हुए निवर्तमान मल्टीपल कौंसिल चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा द्वारा पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल ने इनको स्लम एरिया में कार्य करने, महिला सशक्तिकरण के लिए एवम शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की जबाबदारी सौपी गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ