Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

लायंस क्लब इंटरनेशनल : प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 की प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह विजयनगर स्थित कोगटा पैराडाइज़ में भव्यता के साथ आयोजित हुआ। एडिशनल डिस्ट्रिक पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि निवर्तमान बहुप्रांतीय अध्यक्ष लॉयन अविनाश शर्मा ने संपूर्ण प्रंतीय कार्यकारिणी को प्रांतपाल लायन सुधीर गोयल के नेतृत्व में पद व गोपनीयता की शपथ गरिमामय एवम रोचक अंदाज़ से दिलाई । साथ ही प्रांत 3233 ई 2 की प्रथम कैबिनेट बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रांतपाल लायन सुधीर गोयल ने की। 


शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष लियो अशोक टेलर,  सचिव लायन राजेंद्र धनोपिया कोषाध्यक्ष लायन हेमंत अग्रवाल सहित संपूर्ण प्रांत की प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य थे। उक्त कार्यक्रम के आयोजक लायंस व लियो क्लब बिजयनगर ,लायंस व लियो क्लब रॉयल, लायंस व लियो क्लब क्लासिक थे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रांतपाल डॉक्टर लायन  डी एस चौधरी, पूर्व प्रांतपाल लायन पूर्णिमा खंडेलवाल,  पूर्व प्रांतपाल आयन एच एन गुप्ता, पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे ।  प्रांतीय पब्लिक रिलेशन ऑफिसर एडवोकेट नवीन कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष लायन  जी एल यादव, अध्यक्ष लायन विपिन मेहता , अध्यक्ष लायननिहाल चंद मुणोत, क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल चौधरी , सहित संपूर्ण प्रांत के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लायन राधेगोपाल खंडेलवाल शानदार एवम प्रभावी ढंग से किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ