अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष की प्रशिक्षण कार्यशाला तालमेल के साथ सफलता नारे के साथ प्रांतपाल लायन सुधीर गोयल के नेतृत्व में विजयनगर स्थित कोगटा पैराडाइज के सभागार में आयोजित हुई । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्त के संभाग 2 के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवम तृतीय क्षेत्र के अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, लायन मुकेश कर्णावट, लायन आभा गांधी ने अजमेर से कार्यशाला में भाग लिया । पूर्व मल्टीपल काउंसिल सेकेट्री लायन बलवीर साहनी व पूर्व प्रान्तपाल लायन डॉक्टर डी एस चौधरी ने नेतृत्व विकास के गुणों का प्रशिक्षण दिया। कार्य शाला में प्रान्त के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 40 क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भाग लिया । प्रांतीय कॉर्डिनेटर लायन अतुल विजयवर्गीय व लायन दिनेश सैनी, मंदसौर ने भी अपने अनुभव शेयर करते हुए कार्यशाला को संबोधित किया ।
0 टिप्पणियाँ