Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर शौर्य : पुरस्कृत कर सदस्यों का बढ़ाया मान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य की कोषाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव में समय पर भुगतान करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया । डिस्ट्रिक एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि प्रान्त द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत समय पर भुगतान करने वाले क्लब को सम्मानित किया जाता है । उसी संदर्भ में क्लब के जिन सदस्यों ने समय पर शुल्क का भुगतान कर दिया गया है,  उन्हें क्लब कोषाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव ने सिल्वर कोइन देकर सम्मानित किया । इस मे क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ,शैलेश बंसल, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन अमिता शर्मा, लायन कला चौहान, लायन बीना तोतलानी, लायन राजकुमारी पांडे, लायन जागृति केवलरामनी, लायन प्रतिभा, लायन माला, लायन भावना, लायन सुनीता शर्मा, लायन प्रिया बंसल, लीन विनीता, लायन सुनीता चौहान आदि प्रमुख है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ