Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब : स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में अजमेर के समस्त लायंस क्लब ने 75 वां स्वाधीनता दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल एवम लायन नीलेश अग्रवाल ने झंडारोहण किया । कार्यक्रम में मौजूद उपप्रान्तपाल रामकिशोर गर्ग ने सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर लायंस से  देश हित के उपयोगी सेवा कार्य करने का आह्वान किया । स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला उत्थान  आदि क्षेत्रों में अधिकाधिक कार्य कर हम देश सेवा भी कर सकते है । 

इस अवसर पर सम्भागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, लायन मुकेश कर्णावट, लायन आभा गांधी, लायन अतुल विजयवर्गीय,लायन सुनीता शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये । लायंस क्लब अजमेर के सचिव टीकमचंद जैन,  एम के रॉय, प्रथ्वीराज के लायन राजेन्द्र जैन, शौर्य की कोषाध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव, आस्था के सचिव लायन विष्णु पारीक, लायन शशिकांत वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।  तत्पश्चात रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित शहीद स्मारक पर लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के तत्वावधान में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने झंडारोहण किया । समारोह में अजमेर के सभी क्लब्स के पदाधिकारी, सदस्य, प्रांतीय पदाधिकारीयो ने भाग लिया । इस अवसर पर लायन सतीश विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत सुनाया । कार्यक्रम में लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन विनोद गुप्ता, लायन महेश सोमानी, लायन आर पी गुप्ता, लायन सीमा पाठक सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ