Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर शौर्य : महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह के तहत नारी सशक्तिकरण के लिए सेमिनार आयोजित किया गया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि हरिओम कॉलोनी, भजनगंज स्थित विश्नोई भवन में सेमिनार में महिलाओं के उत्थान, शिक्षा, रोजगार, आत्मनिर्भरता, आत्मरक्षा आदि पर शिक्षाविधो ने अपने विचार रखे । 

क्लब सचिव अभिलाषा बिश्नोई ने बताया कि मुख्य अतिथि सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय अजमेर की व्याख्याता श्रीमती कविता बोयल रही । जिन्होंने महिला सशक्तिकरण पर उद्धबोधन दिया । क्लब अध्यक्षा लायन अंशु बंसल ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर लायन ममता विश्नोई, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन अमिता शर्मा, लायन पद्मा शर्मा, लायन सुनीता चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे । अंत मे लायन अभिलाषा बिश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ