सेवा गतिविधियों से कराया अवगत
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर शौर्य ने क्षेत्रीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा फॉयसागर रोड स्थित श्री रामेश्वरम सी से स्कूल के सभागार में संपन्न कराई गई । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो एवम गतिविधियों से अवगत कराने के लिए संभाग 2 के प्रथम क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी की अधिकारिक यात्रा कराई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन अंशु बंसल ने की । क्लब सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया ।
कार्यक्रम संयोजक लायन मधु फतेहपुरिया ने बताया कि इस अवसर पर कई सेवा कार्य भी हुए जिसमें पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण में रुद्राक्ष, बिल्वपत्र, गिलोय के पौधे लगाए गए । पौधारोपण किया गया । एक सेमिनार भी आयोजित किया गया जिसमें पल्लवी केवलरामानी ने नवजात शिशु को स्तनपान कराने की अनिवार्यता पर महत्वपूर्ण बातें बताई गई । जो कि नवजात एवम मां के लिए बहुत जरूरी है । क्लब की लायन साथियों द्वारा अनेक प्रोग्राम में हिस्सा लेने पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । अंत मे लायन नयना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर लायन अमिता शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन शैलेश बंसल सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ