अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी की अधिकारिक यात्रा मंगलवार को वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में संपन्न कराई गई । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो एवम गतिविधियों से अवगत कराने के लिए प्रान्त के संभाग 2 के तृतीय क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी की अधिकारिक यात्रा कराई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन नीरज दोसी ने की। क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम संयोजक लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन आभा गांधी ने प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल द्वारा निर्देशित प्राइम प्रोग्राम पर प्रकाश डाला एवम अधिकाधिक सेवा करने पर जोर दिया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने लायंस के जनक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन संतोष पंचोली ने की । मुख्य अतिथि का स्वागत लायन प्रभा गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रान्त से प्राप्त अवार्ड भी सदस्यों को प्रदान किये गए। अंत मे लायन मोहन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर लायन पारस ललवानी, लायन सुरेंद्र जैन, लायन राजेन्द्र जैन सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ