अजमेर (AJMER MUSKAN)। ज्योतिषाचार्य सुरेश कुमार आसवानी जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र की तरफ से 13 अगस्त शुक्रवार को तिथि पंचमी (नाग पंचमी) पक्ष शुक्ल नक्षत्र हस्त चन्द्र राशि कन्या सूर्य राशि कर्क विक्रम संवत – 2078 शाका संवत – 1943 के दिन तीर्थ नगरी गुरु पुष्कर राज में अष्ट भु वैकुंठ आश्रम गुरुद्वारा के सामने छोटी बस्ती पुष्कर में सुबह 10 बजे अमृत चौघड़िया में आचार्य दीपक दाधीच शास्त्री के सानिध्य में और प्रदीप दाधीच के सहयोग से पूजा आरंभ होंगी। पूजा के बाद पंचकुंड में नाग कुंड पर नाग नाग्नि का जोड़ा विसर्जन कर के नहाया जाएगा।
आसनानी ने बताया पूजा में बैठने वाले जातक व जातिका घर से पुराने वस्त्र पहन कर आए। पूजा व नहाने के बाद पहने हुए वस्त्र वही छोड़ने है। पूजा की सारी व्यवस्था जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र से होंगी। पूजा में लाभ लेने वाले अपना नाम जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र में रजिस्ट्रेशन करवाएं मो. 9413761512 / 9610160966
नोट :- तीर्थ नगरी गुरु पुष्कर राज व पंचकुंड पर अपने-अपने साधन से चलना होगा।
ज्योतिषाचार्य सुरेश कुमार आसवानी
जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र बालाजी नगर माकड़वाली रोड वैशाली नगर अजमेर 305001 (राज.)
0 टिप्पणियाँ