Ticker

6/recent/ticker-posts

नागपंचमी पर हुई कालसर्प दोष निवारण पूजा



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पुष्कर राज में अष्ट भु वैकुंठ आश्रम गुरुद्वारा के सामने छोटी बस्ती पुष्कर में कालसर्प दोष निवारण पूजा हुई, जिसमें कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्तियों का विशेष पूजा अर्चना कर शांति विधान कराया गया।


आचार्य दीपक दाधीच शास्त्री के सानिध्य में और प्रदीप दाधीच के सहयोग से पूजा में शामिल हुए जातकों के लिए कालसर्प योग की शांति का विधान कराया। आयोजन में 25 लोग शामिल हुए। ज्योतिषाचार्य सुरेश आसवानी ने बताया कि कालसर्प योग से पीड़ित लोग जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करते हैं जिसके कारण उनके विकास का क्रम बाधित होता है। इसके निवारण के लिए महाशिवरात्रि एवं नाग पंचमी पर कालसर्प योग दोष का निवारण किया जाता है। पूजा शांति का संपूर्ण विधान करने की प्रक्रिया वैदिक परंपरा के साथ की जाती है। आयोजन में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ