Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : संत व समाजसेवकों का हुआ सम्मान


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में 40 दिवसीय आराधना, व्रत उत्सव दिवस चालिहा उत्सव श्रद्धा से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के 28 दिन कई कार्यक्रम हुए। 


संयोजक राम तोलानी ने बताया कि साई परसराम लालवाले अहमदाबाद के प्रमुख साईं जगदीशलाल के सानिध्य में ज्वाला विहार से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा झूलेलाल मार्ग से होते हुए मुख्यमार्ग से झूलेलाल महल पहुंचकर संपन्न हुई, यहां पर मौजूद अनुयायियों ने संत का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया। तत्पश्चात पूज्य बहराना साहिब का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई के कलाकार भगत संजय भाई द्वारा भगवान झूलेलाल की महिमा का गुणगान किया गया। 


मंदिर सेवादार भरत आवतानी ने बताया कार्यक्रम के दौरान मंदिर में विशेष सजावट की गई। इस दौरान समाज के लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी, लख्मीचंद किशनानी, हरीश कारवानी, प्रदीप वरदानी, दीपक मोरदानी, अशोक मूलचंदानी, चतुर मल शेरवानी, जय कृपलानी, श्याम आहूजा, विजय नारवानी, प्रकाश बुलचंदानी, घनश्याम असवानी, भरत पहलवानी, पंकज नारवानी, नरेश, दीपक, भेरवानी, मनोज कारवानी, किशन संगतानी, राजेश होतचंदानी, लक्ष्मण साहनी, भगवान तोलानी, कमलेश लिमानी, महिला मंडल की काजल बुलचंदानी, भावना कृपलानी, कोमल सतवानी ने स्वागत किया


जनप्रतिनिधियो में से नगर निगम दक्षिण महापौर विनीता सेठ पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, उपमहापौर किशन लड्ढा,  क्षेत्रीय पार्षद पायल जांनयानी, नरेंद्र फितानी सुनील संभवानी, अजय मेड़तिया विक्रम सिंह पवार, मोहित ओझा, राकेश बागरेचा तथा शहर के विभिन्न संधि पंचायतों के पदाधिकारी मौजूद थे। पूनम मोतियानी ने बताया कि चालिहा महोत्सव का समापन 25 अगस्त को होगा। जिसमें झूलेलाल वंशज साईं मनीष लाल महाराज के सानिध्य में पल्लव आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ