Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालीहो : दरियाह पूजन के साथ 40 दिवसीय व्रत का समापन

झूलेलाल धाम अजमेर
झूलेलाल धाम अजमेर

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साहब के 40 दिवसीय कठोर व्रत का समापन मंगलवार को फॉयसागर झील पर होगा।                                              

पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट (झूलेलाल धाम) दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि ये कठोर व्रत श्री झूलेलाल साहब के अवतरण के स्मरण को चिरस्थायी रखने का भक्ति पूर्ण प्रयास हैं जो 16 जुलाई से प्रारंभ होकर 24 अगस्त को समाप्त होते है। पारवानी के अनुसार आज मुम्बई व भरूच से पधारे पूज्य झूलेलाल साहिब के गद्दीनशीन ठकुर गुल साईं, ठकुर मनीषलाल के सान्निध्य में झूलेलाल धाम परिसर में सुबह 10:30 बजे पूज्य बहिराणा साहिब की स्थापना 11:30 बजे भजन कीर्तन व दोपहर 1:30बजे छेज के बाद 4 बजे से 6 बजे तक फॉयसागर झील पर प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के संयोजन में झूलेलाल मंडली की बहन सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, रेखा पेसवानी, तारा हरपलानी, दादी जसी आदि द्वारा सत्संग, कीर्तन, पंजड़े, श्री झूलेलाल चालीहा का पाठ, सुख उत्पति झूलेलाल की, झूलेलाल वन्दना का पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात बहिराणा साहिब की आरती के बाद 40 दिनों से व्रतधारियों द्वारा जल के जीवों को समर्पित करने के लिए कुनड़ी (कलश) में प्रतिदिनअखो साहिब  सूखी सामग्री चावल, सूखे मेवे, इलायची, केसर, लौंग, पताशे, नारियल फल आदि  जल में परवान करके सभी व्रत धारियों व सेवाधारियों द्वारा दीप पूजन के साथ दरियाह पूजन करके श्री झूलेलाल साहब से धरती से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने व विश्व कल्याण की अरदास की जाएगी व हाथ प्रसादी दी जाएगी।        

ट्रस्ट के दौलतराम पमनानी, हेमनदास छबलानी, शंकरदास बदलानी ताराचंद लालवानी, हीरानंद कलवानी, संतोष कुमार भावनानी आदि ने  समस्त कार्यक्रम में मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमो का पालन करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ