अजमेर (AJMER MUSKAN)। झूलेलाल चालिहा महोत्सव के 23वें दिन झूलेलाल भवन आशा गंज में किशनगढ़ बालक धाम के महंत श्यामदास उदासीन राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ने अपने प्रवचनों में बताया कि जल और ज्योति के बिना जीवन की कल्पना असंभव सी प्रतीत होती है। वीरभद्र नारायण भागवत महाराज गोकुल धाम आश्रम ने इस अवसर पर राम नाम की महिमा बताई। अजमेर कलाकार एकता यूनियन के अध्यक्ष रमेश सोलंकी द्वारा कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी घनश्याम भगत को माला व शॉल पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
सिंधी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी द्वारा भारत के विकास में सिंधी समाज के योगदान विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश लखानी, संस्कृत आचार्य जयकिशन गुरबाणी, सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय से सेवानिवृत्त सिंधी विभागाध्यक्ष डॉ हासो दादलानी, राजकीय आदर्श नगर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य शांता बिरयानी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी कुई की प्रधानाचार्य कांता मथुरानी, सिंधी साहित्य व कल्चरल सोसाइटी के कोषाध्यक्ष ललित शिवनानी, सिंधु समिति के हरिकिशन टेकचंदानी, सिंधी युवा संगठन के सचिव गौरव मीरानी, जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के सत्यनारायण जी दादरा, चीफ रिजर्वेशन ऑफिसर आनंद प्रकाश सजनानी आदि सभी उपस्थित रहे। झूलेलाल साईं की महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ