अजमेर विद्युत वितरण निगम का सघन वृक्षारोपण अभियान
11 जिलों में लगाए जाएंगे 25 हजार पौधे
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने कहा कि वृक्ष प्रति का सबसे नायाब तोहफा है। हम अपनी भावी पीढ़ी को अगर कुछ देना चाहते हैं तो वह है सशक्त और स्वच्छ पर्यावरण। हम युवाओं और बच्चों को पेड़ों का उपहार दें। यही आने वाले समय की सबसे बड़ी शक्ति है।
अजमेर डिस्कॉम ने शनिवार से 11 जिलों में सघन वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। प्रबंध निदेशक सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने तीर्थराज पुष्कर के पास कानस जीएसएस से अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच सर्वाधिक महत्वपूर्ण संदेश है पर्यावरण का संरक्षण। स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण ही हमें इस तरह की बीमारियों से लड़ने में सहायक है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी भावी पीढ़ी को विरासत सौंप कर जाना चाहते हैं। अब समय आ गया है कि हम अपने बच्चों को पेड़ों का उपहार दें और उनके लिए पर्यावरण की विरासत छोड़ें।
उन्होंने कहा कि अजमेर डिस्कॉम ने सदैव देश और समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई है। राज्य सरकार लगातार प्रदेश के वन क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। पर्यावरण सशक्तिकरण के इस महायज्ञ में हम भी अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कर्मचारियों को आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 2 पौधे लगाएं और उसका संरक्षण करें।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सहभागिता के साथ ही हम अपने लक्ष्यों का भी ध्यान रखें। इस वित्तीय वर्ष में डिस्कॉम का लक्ष्य अपने लॉसेस को 11 प्रतिशत तक सीमित करना है तथा 102 प्रतिशत राजस्व अर्जन करना है। इसके लिए हमें अभी से जुट जाना होगा। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमने कोरोना के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष में अपने लॉसेस को 13.72 प्रतिशत पर सीमित किया है तथा 100 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की है इसके लिए आप सभी बधाई के हकदार हैं।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता एम.एल.मीना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता झाला, अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश बाल्दी, सचिव प्रशासन एन.एल.राठी, कंपनी सचिव नेहा शर्मा, टीए टू एमडी राजीव वर्मा, प्रशांत पंवार, एसई एन के भटनागर, एसई शीशराम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद रहे।
0 टिप्पणियाँ