Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने पर ईनाणी सम्मानित

लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के अवार्ड सेरेमनी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के अवार्ड सेरेमनी अचीवर्स विजयनगर के कोगटा पैराडाइज़ में निवर्तमान मल्टीपल कौंसिल के चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरमैन (2021-22) लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने लायंस क्लब अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी को बेस्ट वर्क फ़ॉर रूरल वेलफेयर अवार्ड देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल चैयरमैन लायन अरविंद चतुर, पूर्व मल्टीपल सेकेट्ररी लायन बलवीरसिंह साहनी भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि लायन ईनाणी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान कोरोना काल मे ग्रामीण क्षेत्रो में सेवा कार्य कर लाभान्वित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ