अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोटा के निखिल टेकवानी हत्याकांड के मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने और सभी आरोपियों को गिरफ्तार मामले की जांच उच्च स्तर की एजेंसी से कराई जाए। गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सिंधी युवा संघ ने ज्ञापन सौंपा। विधायक अनिता भदेल युवा संघ के साथ रही।
विधायक अनिता भदेल ने बताया कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है और राज्य सरकार अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है। इस दौरान भरत कनानी, जितेन्द्र रंगवानी, नितेश खेमचन्दानी आदि ने ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों कोटा शहर के निवासी युवा निखिल टेकवानी की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक शांतिप्रिय और गैर- आपराधिक पृष्ठभूमि से था, जिसका कि कभी भी किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा। ऐसे निर्दोष नागरिकों की हत्या से केवल मृतक के परिचितों में ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण जनमानस में भय व्याप्त हो गया है।
सिंधी समुदाय एक व्यापार केंद्रित शांतिप्रिय समुदाय है। इस तरह के हमले सिंधी व्यापारियों पर होना आम बात हो गई है। अजमेर के मनीष मूलचंदानी हत्याकांड को अभी तक समुदाय पूरी तरह से भुला भी नहीं सका था, और अब इस वीभत्स घटना के घटित होने का सदमा सहना समुदाय के लिए असहनीय हो रहा है। यदि ऐसे ही निर्दोष व्यापारियों पर हमले होते रहे तो यह सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग के लिए भी हतोत्साहन का कारण बन जाता है, जिससे राज्य का व्यापारिक विकास भी प्रभावित होता है।
सिंधी समुदाय के युवाओं में उक्त घटना को लेकर गहरा रोष व्याप्त है। अत: हत्याकांड की जांच सर्वोच्च स्तर की जांच एजेंसियों से करवाने, इसकी तह तक पहुंचकर हर उस व्यक्ति की पहचान तथा गिरफ़्तारी करने, सुनवाई के लिए विशेष फास्ट ट्रैक अदालत का गठन करने की मांग की गई है, साथ ही इसमें शामिल आरोपियों को फांसी हो।
0 टिप्पणियाँ