Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव और प्रशासन शहरों के संग अभियान की करें तैयारी - देथा


प्रभारी सचिव ने की अजमेर में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला प्रशासन को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू होना है। आमजन को अभियान में अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए सभी पूर्व तैयारियां समय पर कर लें। इसी तरह राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में भी संवेदनशील होकर काम करें।

जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने आज कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अलग-अलग चर्चा कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ आगामी दिनों में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग बचाव की पूर्ण तैयारी रखे। वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव में बेहद कारगर है। उपलब्ध वैक्सीन का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह ऑक्सीजन प्लांट की समय पर शुरूआत, आईसीयू, वेंटीलेटर एवं ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त उपलब्धता, शिशु रोग वार्डों में आवश्यक बेड व उपकरण आदि की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए। चिकित्सा महकमा इसके साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी गंभीरता के साथ काम करे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मरीजों को इसका अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए। चिकित्सा विभाग निचले स्तर के अस्पतालों में दवा व जांच की उपलब्धता भी पर्याप्त रखी जाए। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के हॉस्टल में विभिन्न छात्रावासों में भी मरम्मत व सुधार के कार्य करवाए जाएं।

देथा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की नियमित अंतराल पर आपूर्ति तय की जाए। विभाग गर्मी के मौसम में पूरी तरह सतर्क व सजग होकर काम करे। जलदाय आपूर्ति के विभिन्न प्रोजेक्ट भी समयबद्ध पूरे किए जाएं। जल जीवन मिशन के तहत योजनाबद्ध काम कर घर-घर कनेक्शन दिए जाए। अधिकारी फील्ड में रहे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देेशित किया कि बिजली की उपलब्धता निर्बाध रखने के लिए अधिकारी सतर्क रहें। मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना के तहत किसानों को अनुदान का लाभ सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने स्मार्ट सिटी, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं आरएसआरडीसी के माध्यम से शहर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे एलीवेटेड रोड, अस्पताल विकास एवं अन्य कार्य समय पर पूरे करवाए जाएं। एडीए ने वैशाली नगर मुख्य मार्ग को चौडा करने की दिशा में अच्छा काम किया है। इसी तरह नए स्टेडियम निर्माण व अन्य कार्यों को भी विशेषज्ञों की राय लेकर जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज तथा तोपदड़ा वैकल्पिक मार्ग सहित अन्य कामों को भी शीघ्र निस्तारित कराया जाए। पटेल स्टेडियम में स्मार्ट सिटी योजना के तहत हो रहे कामों को शीघ्र करवाया जाए। आनासागर झील में वाटर स्पोर्टस, क्रूज व पानी से संबंधित पर्यटन विकास की योजनाओं पर भी काम किया जाए।

उन्होंने इन्दिरा रसोई व स्थानीय निकाय विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन्दिरा रसोई में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाए। आगामी दिनों में कुछ और योजनाएं भी शुरू होनी है। इनकी तैयारी पूरी रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान आमजन को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसकी पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने रीको व उद्योग विभाग के अधिकारियों से नए औद्योगिक क्षेत्र तैयार करने तथा उद्यमियों से संबंधित समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

देथा ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि अजमेर शहर व अन्य क्षेत्रों में वन विकास के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। इसी तरह आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उनके विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण स्मारकों पर सफाई, बिजली व रखरखाव के कामों को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषि, फल व सब्जी तथा बागवानी के नए क्षेत्र विकसित करने के लिए योजनाबद्ध काम कराए। इसके साथ ही डेयरी व इससे संबंधित अन्य क्षेत्रों को विकसित करने की दिशा में काम किया जाए। उन्होंने मनरेगा, शिक्षा सहित अन्य योजनाओं पर भी अधिकारियों से अलग-अलग चर्चा की।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने उन्हें बताया कि अजमेर में फ्लेगशिप योजनाओं, आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग शिविरों तथा अन्य योजनाओं के तहत अच्छा काम हो रहा है। स्मार्ट सिटी व शहरी विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं में भी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर में यातायात व अन्य विकास से संबंधित योजनाओं में अच्छी प्रगति है। इस कार्य को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। देथा ने विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ