Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय थल सेना में चयनित हुए रोहित भागचंदानी का सम्मान


जोधपुर (AJMER MUSKAN)
। सिंधी कल्चरल सोसायटी द्वारा भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए रोहित भागचंदानी का सम्मान किया गया। अध्यक्ष गोविंद करमचंदानी ने बताया रोहित भागचंदानी के भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित से जोधपुर सिंधी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है, सिंधी युवा वर्ग भी उत्साहित होगा कि भारतीय सेना में सम्मलित होने कि प्रेरणा लें। इस मौके पर रोहित के माता पिता, दादा, नाना, तथा मौसी अधिवक्ता भारती टहलानी का भी सम्मान किया गया।


इस मौके पर सोसायटी के सदस्यों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित रोहित के निवास पर जाकर उसे सम्मानित किया। कोविड -19 का ध्यान रखते हुए चंद सदस्यों की उपस्थिति में रोहित तथा उसके परिजनों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हरीश देवनानी, पूर्व अध्यक्ष अशोक कृपलानी के अतिरिक्त सचिव विजय भक्तानी, पूर्व सचिव सुशील मंगलानी, हरिकिशन गोलानी, नाट्य लेखक एल एन भटनागर  सहित अन्य सदस्य  उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ