अजमेर (AJMER MUSKAN)। समाजसेवी और भामाशाह हरीश गिदवानी शहीद भगत सिंह उद्यान कोर कमेटी के चेयरमैन चुने गए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सहभागिता के आधार पर हमको उद्यान विकसित करने चाहिए सरकार और प्रशासन इनका निर्माण करा सकती है, लेकिन इनके रखरखाव और विकास की जिम्मेदारी उद्यान समितियों को निभानी होगी, तभी जाकर हमारे अजमेर शहर के उद्यानो का सौंदर्यकरण बरकरार रह सकेगा। अजमेर का वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।
इस उद्यान के जीर्णोद्धार के बाद से अब तक यह आदर्श और प्रेरणादायी बना हुआ है। पिछले 10 साल से इस उद्यान से जुड़े लोगों ने तन, मन और धन समर्पित कर इस उद्यान की एक पहचान और गरिमा बनाई है. उसे और मजबूत किया जाएगा। गिदवानी अजमेर शहर के एक रेस्टोरेंट में शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक में बोल रहे थे।
कोर कमेटी के सदस्यों में डॉ. तेजवीर दहिया, दिलीप किरनानी, अनिल कोठारी और राजेंद्र गांधी चुने गए। साथ में शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन.के. माथुर और सचिव सुरेश जैन कोर कमेटी के स्थाई सदस्य रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ