अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा ने की। इस बैठक में 3 करोड 94 लाख की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इसमें से 2 करोड 36 लाख 56 हजार 807 रूपए टाइड फण्ड तथा एक करोड 57 लाख 96 हजार 204 रूपए अनटाइड फण्ड के है। पेयजल, शिक्षा, भूमि विकास, लाइब्रेरी, सड़कें, स्वच्छता तथा समाज कल्याण पर यह राशि व्यय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। इनके समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। आमजन के हित को केंद्र में रखकर संवेदनशीलता अधिकतम कार्य करने के लिए कहा गया। समस्त विभागीय अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सलाह करके स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों के मध्य सार्थक संवाद स्थापित करने के लिए जिला प्रमुख द्वारा एक नवाचार किया गया है। साधारण सभा से पूर्व ही जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर क्षेत्र की समस्याओं से सम्बन्धित प्रश्नों को प्राप्त कर लिया गया था। इन प्रश्नों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भेज दिया गया। इससे क्षेत्र की समस्या का समय पर निस्तारण हो पाया। अधिकारी भी पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में आए।
उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। कोरोना के कारण स्थानीय पावर हाऊस पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई को स्थगित किया गया था। वर्तमान समय में जारी राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाईन के अनुसार इसे पुनः आरंभ करने के संबंध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा। समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के झूलते तारों को ठीक करने का अभियान चलाया जाए।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन एवं हैण्डपम्प जैसे जनकल्याण के कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाईप लाइनें ठेकेदार के द्वारा प्राथमिकता से निःशुल्क ठीक की जानी चाहिए। विभाग द्वारा समस्त जीएलआर में पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामीण सड़कों का मरम्मत कार्य तत्काल प्रभाव से सम्पादित होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा कैटेगरी-4 के कार्य प्रस्तावित किए जाएंगे। इन कार्यों को करने के लिए प्रयास किया जाएगा। प्रशासन गांवों के संग अभियान में किए जाने वाले कार्यों की पूर्व तैयारी अभी से आरंभ की जाएगी। पैराफेरी क्षेत्रों में सिवाय चक भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। विकास अधिकारियों के माध्यम से जिले के तालाबों का सर्वे कराया जाएगा। इनकी मरम्मत आदि कार्यों के लिए महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। तालाब क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को भी प्राथमिकता दी जाएगी। अंग्रेजी बबूल की झाड़ियाें को हटाने के लिए वन विभाग एवं ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य योजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हेमंत स्वरूप माथुर, जिले की पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ