Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

अजमेर मंडल पर फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ  के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में अजमेर मंडल पर फिट इण्डिया के अन्तर्गत फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया ।


रेलवे बोर्ड व उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के निर्देशानुसार 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अजमेर मंडल पर फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया । फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे ए डी एस ए स्पोर्ट्सग्राउंड पर किया गया जिसमे अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) संदीप चौहान की उपस्तिथि में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) संजीव कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर फ्रीडम रन को रवाना किया गया। इस फ्रीडम रन 2.0 में रेल अधिकारिओं व कर्मचारिओं और उनके परिजनों के अलावा, रेल सुरक्षा बल के महिला व पुरुष जवानों ने भाग लिया | 


अजमेर डिवीज़न स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने अपने सन्देश में कहा की फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में युवाओं एवं आम नागरिकों को फिटनेस एवं सक्रिय जीवन शैली से जोड़कर स्वास्थ्य एवं खेलों का सकारात्मक वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम शुरू किए गए है। इस फिट इंडिया अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शारीरिक गतिविधियों एवं श्रम से जोड़ना है। रेलवे में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के अलावा, विशाल स्तर पर राष्ट्रगान का ऑनलाइन गायन  द्वारा जागरूकता पैदा की रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ