अजमेर (AJMER MUSKAN)। स्थानीय सूचना केंद्र में कार्यरत रामकिशन कटारिया के पिता नारायण सिंह कटारिया का शनिवार को देहावसान हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्रों, 5 पुत्रियों, तथा 8 पोते-पोतियो एवं नौ दोहिती-दोहितों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्वर्गीय नारायण सिंह नगर निगम में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। उनकी सेवानिवृत्ति 1996 में हुई थी। उनका उठावना सोमवार को सायं 5 से 6 बजे तक निवास स्थान संत कंवरराम स्कूल के सामने आशा गंज में रखा गया है। उठावना आगमन-प्रस्थान के रूप में कोरोना गाइडलाइन के साथ किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ