Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

फ्लेगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों के संबंध में दिए निर्देश


फ्लेगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों के संबंध में दिए निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को कलक्टर सभागार में फ्लेगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इनकी प्रगति से अवगत करवाया।

संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत कराने के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही की जाए। कोरोना महामारी तथा मौसमी बीमारियों के संबंध में घर-घर सर्वें अभियान की सीधी मॉनिटरिंग की जाए। इस संबंध में अद्यतन रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाए। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के दायरे में आने वाले प्रत्येक मरीज की जांच समय पर होनी चाहिए। जिले में संचालित महात्मा गांधी विद्यालयों तथा स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारी अंग्रेजी माध्यम से उनके व्यक्तित्व में आए बदलावों की जानकारी लेंगे।

उन्होंने कहा कि जिले में पालनहार योजना से संबंधित लाभार्थियों को समस्त परिलाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही योजना के लाभ से वंचित पात्र बच्चों को योजना से तुरंत जोड़ा जाए। इसी प्रकार सिलिकोसिस से पीड़ित व्यक्तियों को भी नियमानुसार राशि समय पर जारी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के समस्त बकाया भुगतान आगामी 30 दिन में जारी किए जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधिकतम नल कनेक्शन देकर लाभान्वित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 500 से अधिक आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। जिले में संचालित इंन्दिरा रसोई की सेवाओं का पारदर्शी तरीके से आकलन किया जाए। इसके लिए अलग-अलग बिंदुओं के मानक तय हो। बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए प्रस्ताव बनाए जाए। श्रम विभाग के माध्यम से हिताधिकारियों के पंजीयन के लिए आने वाले आवेदनों को तुरंत निस्तारित किया जाए। इस प्रकार के आवेदन लंबित नही रहने चाहिए। अपात्र व्यक्तियों के आवेदन तुरंत प्रभाव से निरस्त होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बकाया कार्यों को पूर्ण कराने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से क्रियान्वित होने वाली बजट घोषणाओं में तेजी से कार्य करने के साथ ही नई योजनाओं को भी आगे बढाया जाए। महिला एवं बाल विकास के माध्यम से लाभान्वित होने वाले बच्चों एवं महिलाओं को पोषक सामग्री समय पर मिलना सुनिश्चित किया जाए। जिले के समस्त नागरिकों के जन-आधार कार्ड बनने चाहिए। इसी प्रकार राशन कार्ड को भी जन-आधार कार्ड से लिंक किया जाए। जन सूचना पोर्टल को अपडेट रखा जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, सचिव किशोर कुमार, नगरीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हेमंत स्वरूप माथुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ