Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय आयुक्त ने की योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित बैठक में संभाग विकास कार्यक्रमों, फ्लेगशिप योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसमें जिला कलक्टर अजमेर प्रकाश राजपुरोहित, नागौर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, भीलवाड़ा शिव प्रसाद एन. तथा टोंक सुश्री चिन्मयी गोपाल एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। बैठक को प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

मासिक संभागीय समीक्षा बैठक में जनजाति क्षेत्र विकास के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल ने कहा कि सिकलसेल एनिमिया के निदान एवं उपचार की सुविधाएं जेएलएन चिकित्सालय में उपलब्ध होनी चाहिए। इस बीमारी की स्क्रीनिंग, परीक्षण एवं पहचान के संबंध में जन जागरूकता पैदा की जानी आवश्यक है। संभाग के अजमेर एवं भीलवाड़ा जिलों में माडा क्षेत्र नोटिफाईड है। इसके रिऑर्गेनाईजेशन के संबंध में प्रस्ताव तैयार किए जाने चाहिए। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वितरित की जाने वाली स्कूटी पात्र व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के आवेदन अलग-अलग स्तरों पर लम्बित है। इनका निस्तारण किया जाना आवश्यक है। राज्य सरकार के छात्रावासों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संचालकों को अधिकार एवं बजट प्रदान किया गया है। इससे छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को सुविधाएं प्राप्त होगी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भवन एवं स्थान उपलब्ध होने पर जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए नए छात्रावासों के प्रस्ताव तैयार किए जाने चाहिए।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रावासों को आवासीय परिसर माना गया है। विद्युत विभाग द्वारा छात्रावासों के विद्युत बिल व्यावसायिक की श्रेणी के जारी करना नियम विरूद्ध है। पूर्व में जारी व्यावसायिक बिलों का पुनर्निधारण किया जाना आवश्यक है। बिलों की अतिरिक्त राशि को भविष्य के बिलों में समाहित करने की कार्यवाही विद्युत विभाग द्वारा पूर्ण की जाए।

संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि संभाग में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सैंपलिंग बढ़ाई जाए। विभिन्न त्यौहारों के समय अतिरिक्त सैंपल लेकर आमजन को मिलावट से बचाने की कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से अधिकतम व्यक्तियों को जोड़ने का प्रयास किया जाए। एनएफएसए सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों के स्वतः पात्र होने के साथ-साथ अन्य परिवारों को भी प्रीमीयम देकर योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होने कहा कि राशन कार्ड को जनआधार कार्ड से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। संभाग के समस्त राशन कार्डों को जनआधार कार्ड से लिंक किया जाए। जनआधार कार्ड लिंक करने के दौरान होने वाली त्रुटि को भी समय रहते दूर किया जाना आवश्यक है। जिला रसद अधिकारी के माध्यम से समस्त जन आधार को त्रुटि रहित लिंक करना सुनिश्चित किया जाए। संभाग में 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों में नये महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव तैयार किए जाएं।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के ऑनलाईन प्रमाण पत्र संदेनशीलता के जारी किए जाने चाहिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकार के प्रमाण पत्रों का फोलोअप किया जाएगा। इन्हें जारी करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। जन सूचना पोर्टल के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा नियमित प्रशिक्षण दिया जाए एवं ई-मित्र केन्द्रों की सघन जांच की जाए।

उन्होंने कहा कि संभाग में कानून एवं शान्ति की व्यवस्था रहनी चाहिए। शान्ति समिति की बैठकों का नियमित आयोजन हो। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट का चिन्हिकरण किया जाए। इन स्थानों पर इंजीनियरिंग डिफेक्ट को दूर करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजे जाए। महिलाओं, बच्चों, एससी एवं एसटी वर्ग के विरूद्ध अपराधों की प्रभावी रोकथाम की जाए। बजरी एवं अन्य सामग्री के अवैध खनन की रोकथाम की जानी चाहिए। बजरी के जब्त स्टॉक की समय-समय पर नीलामी की जाए।

जिला कलेक्टर नागौर डॉ. जीतेन्द्र कुमार सोनी ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन की पालना में रामदेवरा मेले का आयोजन नहीं हो रहा है। गाईडलाईन आने से पहले ही पैदल यात्रा आरंभ कर चुके जातरूओं की सुरक्षा आवश्यक है। इसके लिए नागौर जिले की सीमा में जातरूओं से दिशा निर्देशों की पालना के लिए समझाईश की जा रही है। साथ ही इन जातरूओं को रेडियम आर्मबेंड उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे रात्रि में उनकी पहचान एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो पाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर डॉ. गौरव सैनी, टोंक डॉ. सौम्या झा, नागौर श्री हीरालाल मीणा, पुलिस अधीक्षक नागौर अभिजीत सिंह, भीलवाड़ा विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, राजेश चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ