Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष योग्यजन शिविर में 287 अंग उपकरण किए वितरित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशेष योग्यजन अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 287 अंग उपकरण वितरित किए गए।

सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के मुख्य आथित्य में दिव्यांगजन अंग उपकरण वितरण का आयोजन राजकीय जवाहर स्कूूल में गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि दिव्यांगजनों से संबंधित कार्याें को संवेदनशील होकर करना चाहिए। इन्हें लाभान्वित करने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिविर की सफलता के लिए इन्द्रप्रस्थ गैस, अलिम्को ,सीफार व समाज कल्याण विभाग को बधाई दी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि विशेष योग्यजनों के अंग उपकरण के साथ ही स्वरोजगार व शिक्षा से जोडने पर भी जोर देना चाहिए। इन्द्रप्रस्थ गैस द्वारा सामुदायिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत यह शिविर आयोजित किया गया। अन्य कम्पनियों को भी इसी प्रकार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने कहा कि अंग उपकरण प्राप्त करना प्रत्येक दिव्यांग का कानूनी अधिकार है। किसी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए टोल फ्री नम्बर को उपयोग में लिया जा सकता है। इसके माध्यम से संबंधित व्यक्ति को कानूनी सहायता एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से नियमानुसार आवेदन कर अंग उपकरण प्राप्त कर सकते है।

इन्द्रप्रस्थ गैस प्राईवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष विनोद ढाका ने कहा की दिव्यांगजनों की मदद के लिए आईपीजीएल सदैव तत्पर है। इस बार कम्पनी द्वारा 27 लाख रूपये की सहायता प्रदान की गई। इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करके खुशी महसूस होती है। भविष्य में भी इसी प्रकार समाज कल्याण के कार्यों में आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

चौबीसा ने बताया कि शिविर मेंं 16.91 लाख रूपये के 287 अंग उपकरण वितरित किए गए। इनमें 5 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, 41 ट्राई साइकिल, 27 व्हील चेयर, मानसिक विमंदित छात्राें के अध्ययन संबिंधत 23 एमएसआईइडी किट, 26 हियरींग ऎड, 75 बैसाखी एवं स्टीक्स, नैत्रहीन दिव्यागों के 2 बै्रल किट, 2 डेजी प्लेयर, 49 स्मार्ट केन, 20 स्मार्ट फोन, 17 कृत्रिम पैर एवं केलिवर शामिल है।

उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों से संबधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। दिव्यागों को छात्रवृति योजना, सुखद दाम्पत्य जीवन योजना, स्वरोजगार योजना आदि से जुड़कर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सीफार की उपनिदेशक राखी बधवार द्वारा संस्था की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई । शुक्रवार को ब्यावर के राजकीय संजय स्कूल में अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 02.30 बजे किया जाएगा।

शिविर में जिला परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी रजत गुप्ता, नितिन वैष्णव, अशोक साहु, ललीत, स्काउट गाईड एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ