Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना टीकाकरण : जिले में एक दिन में लगी 84 हजार वैक्सीन की डोज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आमजन में टीकाकरण के प्रति उत्साह से अजमेर जिले ने एक ही दिन में 84 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन का आंकड़ा छू लिया। यह जिले की एक बड़ी उपलब्धि है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि टीकाकरण प्रबंधन के आधार पर कार्य करते हुए अजमेर जिले में एक दिन में 84 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धि हैं। रविवार देर रात तक 84 हजार 126 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। इसमें 54 हजार 758 प्रथम डोज तथा 29 हजार 368 द्वितीय डोज लगाई गई। जिले में अब तक 14 लाख 55 हजार 741 व्यक्तियों को टीके की प्रथम खुराक तथा 5 लाख 12 हजार 607 व्यक्तियों को टीके की द्वितीय खुराक लगाई गई है।  

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिन्दे स्वाति ने बताया कि सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण आरंभ करने के पश्चात आमजन में टीकाकरण के लिए विशेष उत्साह का वातावरण बना। इससे अब तक जिले में 19 लाख 68 हजार 348 टीके लगाया जाना संभव हो पाया। टीकाकरण में लगे कार्मिक अभियान के दौरान सुबह से ही देर शाम तक टीकाकरण के लिए मुस्तैद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ