अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में आज अगस्त क्रांति दिवस की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर वीर क्रांतिकारियों एवं शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि स्वतंत्र भारत का सपना पूरा करने के लिए 9 अगस्त 1942 के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान किया था और अंग्रेजों के अन्याय पूर्ण शासन को चुनौती दी थी। स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीक अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने वीर क्रांतिकारियों एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, डॉ राजकुमार जयपाल, अमोलक सिंह छाबड़ा, शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, विपिन बेसिल, नरेश सत्यावना, श्याम प्रजापति, कैलाश कोमल, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, कुशाल, कोमल, मनीष चौरसिया, धर्मेंद्र शर्मा, अभिलाषा विश्नोई, रागिनी चतुर्वेदी, दीपा पारवानी, आनंद भडाना, कमल गंगवाल, गणेश चौहान, रवि शर्मा, धर्मेंद्र नागवाल, शिवराज भडाना, हमीद चीता, दिशांत कनोजिया, राजेश वोयत, अजय गुर्जर, दयानंद चतुर्वेदी, ईश्वर टहलियानी, नीरज यादव, अशोक सुकरिया, घनश्याम सिंह राठौड़ आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
0 टिप्पणियाँ