Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधुपति महाराज दाहिरसेन की जयंती पर प्रतियोगिताएं आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। सिंधुपति महाराज दाहिरसेन के 1352वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को राजस्थान सिंधी अकादमी की ओर से आशा गंज स्थित संत कंवरराम सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में संत कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेंन शाहनी की अध्यक्षता में ड्राइंग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व संभाग प्रभारी महेंद्र कुमार तीर्थाणी द्वारा विद्यार्थियों को महाराजा दाहिरसेन की जीवनी के बारे में बताया गया। 


इस अवसर पर चंद्रा लालवानी, हरीश मोदयानी, नानक गजवानी, पुष्पा कलवानी, भरत जेसवानी व ऋषिराज लालवानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सरस्वती मूरजानी ने सब का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ