चालिया समापन पर साईं मनीषलाल कल आएंगे जोधपुर
अजमेर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में आयोजित 40 दिवसीय आराधना एवं व्रत उत्सव चालिया उत्सव के दौरान देव झूलेलाल को 108 व्यंजनों का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम संयोजक राम तोलानी ने बताया कि भक्तों ने नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। पूनम मोतियानी ने बताया कि इस समापन 25 अगस्त बुधवार को देव झूलेलाल वँशज साईं मनीष लाल के सान्निध्य में किया जाएगा। इस अवसर पर शाम के सत्र में कन्याओं का पूजन व पल्लव,अरदास पूर्ण आरती की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ