अजमेर (AJMER MUSKAN)। 16 जुलाई से चल रहे झुलेलाल चालीहो के अंतर्गत झूलेलाल कालोनी, अजयनगर स्थित दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम में बहिराणा साहिब का आयोजन महंत स्वामी अर्जुनदास के सानिध्य में हुआ।
दरबार के सेवाधारी नानक गजवानी ने बताया कि चन्द्र प्रकाश एन्ड पार्टी द्वारा साई झुलेलाल के पजड़े गाये गये, व विश्व कल्याण के लिए आरती व पल्लव पहनकर अरदास की गई।
0 टिप्पणियाँ