Ticker

6/recent/ticker-posts

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान : स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा कल से

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान : स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा कल से


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कल गुरूवार से प्रारम्भ होने वाली स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बोर्ड द्वारा राज्य के सभी जिलों में उत्तरपुस्तिकायें, प्रश्न पत्र और परीक्षा सामग्री की पहुंच सुनिश्चित की जा चुकी है। राज्य के 85 परीक्षा केन्द्रों पर 29455 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सैकण्डरी परीक्षायें 20 अगस्त को और सीनियर सैकण्डरी परीक्षायें 25 अगस्त को संपन्न होंगी। परीक्षा केन्द्रों को निर्देश दिये गये है कि परीक्षा संचालन में राज्य सरकार के कोविड नियमों की पालना की जाये। 

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि सैकण्डरी में 7508 सीनियर सैकण्डरी 21773 प्रवेशिका परीक्षा में 08 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 73 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। परिणाम से असंतुष्ट 93 नियमित परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि जिन नियमित परीक्षार्थी का परिणाम आवेदन पत्र में त्रुटिपूर्ण श्रेणी अंकित होने के कारण रोका गया है अथवा ’’परिणाम बाद में‘‘ अंकित किया गया है ऐसे परिणाम से वंचित रहे परीक्षार्थी भी 12 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड परीक्षा में संबंधित जिला मुख्यालयों पर स्थित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों को शाला प्रधान के माध्यम से बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम पर पूर्व सूचना दर्ज करानी होगी। 

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति तक सुबह 6.00 से रात्रि 8.00 बजे कार्यरत रहेगा। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 0145-2632867  और 0145-2632868 है। परीक्षार्थी अपनी समस्या कन्ट्रोल रूम की ई-मेल आई.डी.  ddexamfirst@gmail.com पर भी मेल कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ