अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट एवम शौर्य के सयुंक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में लगाया गया ।
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय एवम लायन अंशु बंसल ने बताया कि शिविर में क्लब सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिसमे 35 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया । क्लब सचिव लायन आर पी गुप्ता एवम लायन अभिलाषा विश्नोई ने बताया कि पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन मुकेश कर्णावट ने शिविर का अवलोकन किया । शिविर में लायन सीमा शर्मा, लायन सुनीता शर्मा, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन चेतना उपाध्याय सहित अन्य ने रक्तदान किया । मुख्य अतिथि लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, लायन आभा गांधी ने रक्तदान को आज की मह्ती जरूरत बताते हुए युवा वर्ग को अधिकाधिक रक्तदान की अपील करते हुए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो देकर होंसला अफजाई की । साथ ही रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला । मित्तल हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने सेवाएं दी ।
0 टिप्पणियाँ